अहमदाबाद: एटीएस ने शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद, 19 अगस्त
गुजरात में अहमदाबाद शहर के रिलीफ रोड़ पर एक होटल से आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने मंगलवार देर रात रिलीफ रोड़ स्थित होटल विनस पर छापा मारा जहां एक संदिग्ध व्यक्ति लोडेड रिवॉल्वर के साथ था। उसको पकड़ने गए पुलिस अधिकारियों पर उसने हमला कर फायरिंग कर दी लेकिन गोलियां छत पर जा लगीं और पुलिस अधिकारियों ने उसे धर दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि छोटा शकील की गैैंग से जुड़े ये दो लोग भारतीय जनता पार्टी के नेता पर हमला करने यहां आए थे। उसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। जबकि अन्य एक व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
श्री जाडेजा ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के मोबाइल के टेकनिकल डेटा से राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोरधनभाई झडफिया का नाम मिला है जो इनके निशाने पर थे। श्री झडफिया फिलहाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ सोमनाथ के दौरे पर हैं। राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा बढा दी है।