रामदेवरा मेले में द्वितीया पर लोगों ने की पूजा अर्चना
जैसलमेर, 20 अगस्त
राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में हर साल लगने वाले विख्यात अंतर्राज्यीय रामदेवरा मेला इस बार कोरोना संक्रमण के चलते रद्द किए जाने के बाद आज द्वितीया के अवसर पर बाबा रामदेव जी के समाधिस्थल पर पुजारियों द्वारा ही पूजा-अर्चना की गई।
रामदेवरा मंदिर के इतिहास में संभवत यह पहला मौका है जब रामदेवरा मेला रद्द किया गया है। यहां हर वर्ष भादवा सुदी द्वितीया को शुरू होने वाले मेले में करीब 70 लाख श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मेला रद्द किए जाने के चलते रामदेवरा कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां सभी दुकानें बंद हैं। व्यापारियों को भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है
लोकदेवता बाबा रामदेव की भादवा की 636वीं बीज अलसुबह समाधि पर हुआ। इस अवसर पर पंचामृत से बाबा की समाधि का अभिषेक किया गया और मंगला आरती के साथ चादर चढ़ाई गई। इसके बाद भोग आरती में बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट चढ़ाया गया।