मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फैसला : अब राज्य के युवाओ को ही दी जाये सरकारी नौकरियां
भोपाल, 18 अगस्त
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कहा कि अब सरकारी नौकरियां सिर्फ इसी राज्य के बच्चों के लिए होंगी।
श्री चौहान ने यहां बताया कि इस संबंध में सरकार ने फैसला ले लिया और आवश्यक कानून बनाने की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां अब सिर्फ इस राज्य के बच्चों के लिए दी जाएंगी। कानूनी प्रावधान किए जा रहे हैं।
श्री चौहान ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश के संसाधनों पर अब इस राज्य के निवासियों का हक होना चाहिए।