विवेकानंद क्रूज से यात्रियों व माल की होगी आवाजाही
वाराणसी। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट अर्थ गंगा के सपनों को विवेकानंद क्रूज साकार करने को पटना से बनारस पहुंच गया है। आयुक्त के निरीक्षण के बाद जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन को हस्तांतरित किया जायेगा। वाराणसी गाजीपुर और मीरजापुर के बीच जल्द ही जल परिवहन शुरू होने जा रहा है। हालांकि माल ढुलाई का कार्य तो पहले ही शुरू हो गया है लेकिन अब माल के साथ यात्रियों की आवाजाही भी शुरू होगी। इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा दिया गया क्रूज वाराणसी के खिड़कियां घाट तक पहुँच गया है।
क्रूज देर रात रामनगर राल्हुपुर स्थित टर्मिनल पर पहुचने की संभावना है।गंगा नदी में परिवहन बढ़ाने को लेकर जलमार्ग प्राधिकरण ने रो पास योजना तैयार की है। जिसके तहत क्रूज चलाया जाएगा। जिसमे माल के साथ साथ यात्रियों को भी ले आया जाया सकेगा। इसके तहत मिर्जापुर चंदौली गाजीपुर आदि जिलों में गंगा नदी पर जेटी बनाई जाएगी। इसके संचालन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस क्रूज की रफ्तार 12 से 15 किमी प्रति घंटे की होगी। रो पास योजना शुरू होने के बाद जल परिवहन के जरिये सस्ते किराए पर माल की लोडिंग अन लोडिंग विभिन्न जिलों में बनने वाली जेटी से होगी। फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा दिया गया क्रूज पटना से चलकर वाराणसी पहुंचा है। इस योजना का मकसद गंगा के तटवर्ती इलाको में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।