सांस लेने में तकलीफ, पीजीआई में भर्ती यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

कोरोना से पीड़ित आईसीयू में रखा गयाहै


यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार सुबह लखनऊ पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक पांच अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे।उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्हें शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद रविवार सुबह उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कैबिनेट मंत्री के इलाज में लगी हुई है।उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के कुल मरीजों में से एक तिहाई होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, प्रदेश में कोविड-19 की जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन में 1,02,982 सैंपल की जांच की गई।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि कोरोना टेस्टिंग में अन्य राज्यों की तुलना में यूपी अग्रणी है। प्रदेश में अब तक 29,96,406 सैंपल की जांच की जा चुकी है। टेस्टिंग में सिर्फ तमिलनाडु ही यूपी से आगे है। वहां यूपी से दो लाख अधिक सैंपल की जांच हुई है।अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 46,177 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। इनमें 15,678 मरीज होम आइसोलेशन, 1352 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में तथा 178 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में हैं। शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 69,833 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Related Articles