सुधा की बेबफाई के चलते पति ने ही उतारा था मौत के घाट
फर्रुखाबाद ब्यूरो! बीते लगभग 10 दिन पूर्व महिला की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी गयी थी जिसमे गाँव के ही कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस की पड़ताल में कहानी एक दम उल्टी निकली पुलिस की पड़ताल में महिला के पति को पुलिस नें हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस नें उसके पास से आला कत्ल भी बरामद किया है विदित है कि बीते 30 जुलाई को थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंदन निवासी सुधा देवी की बेहरहमी से लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद पुलिस नें पड़ताल शुरू की पुलिस ने अलग-अलग चरणों में कई लोगों से पूंछतांछ की तब जाकर पुलिस जिस नतीजे पर पंहुची उसमें सुधा का पति रघुनंदन ही आरोपी निकला दरअसल पुलिस को आरोपी रघुनंदन नें बताया कि उसकी पत्नी के गाँव के कुछ लोगों से अबैध सम्बन्ध थे जिसके बारे में कई बार मना करने पर भी सुधा मानने को तैयार नही थी घटना वाली रात जब आरोपी रघुनंदन घर आया तो उसने पत्नी को किसी के साथ आपत्ति जनक हालत में देखा यह आरोपी बर्दास्त नही कर सका और उसने पत्नी को लाठी-डंडो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने गुरुवार को आरोपी रघुनंदन को मोहम्मदाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया उसके पास से हत्या में प्रयोग हुआ तमंचा व दो कारतूस के साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडा भी आरोपी की निशानदेही पर नगला चंदन निवासी संजू की बगिया से बरामद किया थानाध्यक्ष आर के शर्मा नें बताया कि सुधा की हत्या उसके पति ने अबैध सम्बन्ध के चलते की जिसमे उसे गिरफ्तार किया गया है