इश्क सुभान अल्लाह के सेट पर ईशा पीती हैं मां के हाथ का स्पेशल काढ़ा!
महाराष्ट्र,एजेंसी! जहां इस समय लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और देशभर के लोग न्यू नॉर्मल को अपना रहे हैं, वहीं जी टीवी ने भी अपने शोज की शूटिंग शुरू कर दी है और अपने दर्शकों को उनके प्यारे किरदारों से जोड़ चुका है। दर्शकों को ऐसे ही एक किरदार से दोबारा मिलाने के लिए अब जी टीवी के इश्क सुभान अल्लाह में शो की ओरिजिनल जारा सिद्दीकी की वापसी हुई है। पिछले साल तक यह रोल ईशा सिंह निभा रही थीं और अब एक बार फिर ईशा अपने किरदार में एक नए ट्विस्ट के साथ पूरी तरह अलग और नए लुक में लौटी हैं।
जहां इस वैश्विक महामारी के बीच शूटिंग की शुरुआत हुई है, वहीं कलाकारों के लिए यह भी जरूरी है कि वो अपना अच्छी तरह ख्याल रखें। उधर एक फिटनेस प्रेमी होने के नाते ईशा भी हर तरह से यह सुनिश्चित कर रही हैं कि वो इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बची रहें। लॉकडाउन के दौरान भी वो अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर ध्यान देती रहीं और अब शूटिंग में भी ईशा को इश्क सुभान अल्लाह के सेट पर अपने और अपने को-स्टार्स के लिए मां के हाथ का स्पेशल काढ़ा पीने को मिलता है।
जी टीवी के इश्क सुभान अल्लाह में जारा का रोल निभा रहीं ईशा सिंह ने कहा,मुझे इश्क सुभान अल्लाह के वर्तमान सीजन में वापसी करके खुशी हो रही है। यह शो मेरे बच्चे की तरह है और मैं इससे और इसके सभी कलाकारों और क्रू से बहुत अच्छी तरह जुड़ी हुई हूं। जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है तो ऐसे में मैं सुनिश्चित करती हूं कि मेरा इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे, और उसके लिए मां के हाथ के बने काढ़े से अच्छा और क्या हो सकता है! मेरे अलावा मैं अदनान (खान) और बाकी के कलाकारों के लिए भी यह लाती हूं ताकि उनकी इम्युनिटी भी बढ़े।ईशा आगे बताती हैं, ष्बचपन में जब मां मुझे काढ़ा पिलाती थीं तो बाकी के बच्चों की तरह मुझे भी यह पसंद नहीं था। अब मुझे इसकी अहमियत समझ आ रही है। जहां मैं सारी सावधानियां बरत रही हूं और हेल्दी खाना खा रही हूं, वहीं मैं अपनी मां का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि वो इतनी मेहनत कर रही हैं और हर दिन मेरे और मेरे को-स्टार्स के लिए काढ़ा बना रही हैं। वो हमेशा मेरा ख्याल रखती हैं।
गौरतलब है कि इश्क सुभान अल्लाह का पहला सीजन एक दिल दहला देने वाले मोड़ पर आकर खत्म हुआ था, जब जारा (ईशा सिंह) की कार एक पहाड़ से नीचे गिर गई थी और उसे मृत मान लिया गया था। शो के दूसरे सीजन में एक नई कहानी के साथ-साथ नई जारा (तुनीशा शर्मा) नजर आई थीं। अब लॉकडाउन के बाद एक नए ट्विस्ट में ईशा सिंह की वापसी हुई है, जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से हो चुकी है। वो एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी जो किस्मत के एक मोड़ पर कबीर से दोबारा मिलती है। कबीर को जब यह पता चलता है कि उसकी जिंदगी का प्यार जारा जिंदा है और संगीत से लोगों का उपचार कर रही है, तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाती है।
तो आप भी अपनी फेवरेट जारा यानी ईशा सिंह को देखिए इश्क सुभान अल्लाह -एक नया मोहब्बतनामा में, शुरू हो चुका है 3 अगस्त से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे, सिर्फ जी टीवी पर!