लखीमपुर में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने पर हंगामा
लखीमपुर-बरेली हाईवे पर जाम लगाकर रोके वाहन
लखीमपुर,मोहम्मदी! फेसबुक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोहम्मदी में शुक्रवार को जमकर हंगामा कर दिया। हिन्दू संगठनों ने एनएच 730 ए को जाम कर दिया है। इस वजह से दिल्ली, बरेली से आने वाले वाहन रास्ते में रुक गए हैं। कार्यकर्ताओं से बात करने विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम स्वाती शुक्ला व सीओ प्रदीप यादव पहुंचे।
कस्बे के बाजारगंज निवासी सागर कपूर ने एक दिन पहले मुकदमा लिखाया था कि 5 अगस्त को मोहल्ला शुक्लापुर के मोहम्मद फैय्याज मंसूरी पुत्र बन्ने ने अपनी फेसबुक आईडी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट की। मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शादाब व तीन चार अन्य लोगों ने समर्थन कर हिंदू धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पर आरोपी भाग निकले। इससे नाराज हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार दोपहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लखीमपुर-बरेली हाईवे जाम कर दिया है। मोहम्मदी में आसपास के थानों से फोर्स मंगवाया गया है।