शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा
पर कोरोना की मार से प्रभावित हुए वित्तीय लाभ
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में वर्षों से सेवाएं दे रहे हजारों पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों को नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना की मार से इन शिक्षकों के वित्तीय लाभ प्रभावित किए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को भेजे प्रस्ताव में बैकडेट से वरिष्ठता और वित्तीय लाभ देने की बात कही थी। कैबिनेट में भी इस पर चर्चा हुई थी।
वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव पर कोरोना काल में सरकार की खराब वित्तीय स्थिति का तर्क देते हुए आपत्ति जताई। इसके चलते शिक्षकों को भारी नुकसान हुआ है। आरएंडपी नियमों की शर्त भी कुछ शिक्षकों के नियमितिकरण में बाधा बनेगी। 2014 में सभी पैरा शिक्षक नियमित किया गया था। 97 शिक्षक स्टे लग जाने की वजह से नियमित नहीं हो पाए थे। इन्हें सरकार ने 2014 से वरिष्ठता का लाभ तो दे दिया लेकिन वित्तीय लाभ नहीं दिया गया। पैट शिक्षकों को नियमितकरण के बाद वित्तीय नुकसान हुआ है। शिक्षकों को 25,263 का पे स्केल मिलेगा। मौजूदा समय में इन शिक्षकों को 27 हजार रुपये मिल रहे हैं यानि नियमित होने के बाद इनका वेतन कम करने के बजाए पे प्रोटेक्ट कर दी गई है। इससे न वेतन कम होगा न रिकवरी होगी। यानि भविष्य में जो इंक्रीमेंट लगेगी उससे इसे रिकवर किया जाएगा।