मक्के के खेत में मिली दिव्यांग युवक की लाश
तीन दिन से लापता था युवक
फर्रुखाबाद ब्यूरो बीते दिन दिन पूर्व घर से घास लेंने के लिए निकले युवक की लाश मक्के के खेत में मिली जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस नें जाँच पड़ताल की| परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया
थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र रामभरोसे कठेरिया दिमागी रूप से दिव्यांग था संजय के पिता नें बताया कि बीते तीन दिन पूर्व संजय घास लेनें के लिए घर से निकला था लेकिन वापस ना आने पर उसकी तलाश शुरू हुई गुरुवार दोपहर बाद गाँव के ही रमाकान्त खेत में गये तो उन्होंने मक्के के खेत में लाश पड़ी देखी जिस पर मौके पर भीड़ एकत्रित ओ गयी थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की मृतक के पिटा रामभरोसे नें पुलिस को बताया कि संजय को दौरे आने की शिकायत थी इसी एक चलते उसकी मौत हुई है उन्होंने किसी तरह के आपराधिक कृत्य से इंकार किया जिसके साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दियाथानाध्यक्ष अजय नारायण नें बताया कि मृतक दिमागी रूप से दिव्यांग था उसे दौरे की शिकायत थी जिससे वह खेत में गिर गया और उसकी मौत हो गयी परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया