अब सोने के बदले मिलेगा ज्यादा कर्ज
आरबीआई ने गाइडलाइंस में किए बदलाव
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन से जुड़े दिशा-निर्देशों में गुरुवार को छूट देने का एलान किया। अब बैंक आभूषण के बदले ज्यादा लोन दे सकेंगे। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि गोल्ड लोन के संदर्भ में नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सोने के मूल्य के 90 फीसद तक का कर्ज मिल सकता है।
इससे पहले के गाइडलाइंस के मुताबिक सोने के मूल्य के 75 फीसद तक की राशि का लोन मिल सकता था। कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में सोने से जुड़े लोन अधिक पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि इन्हें किसी भी अन्य लोन के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। दास ने गुरुवार को कहा कि RBI को चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में संकुचन का अनुमान है क्योंकि महामारी की वजह से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा है। इस वजह कर्ज के भुगतान को लेकर तमाम तरीके की आशंका पैदा हो गई हैं।