बहन को प्रेमी के साथ देख भाई ने दोनों को जिंदा जलाया
आॅनर किलिंग से सनसनी करीब डेढ़ से साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
बांदा। मटौंध थाने के करछा गांव में बुधवार की रात ऑनर किलिंग की घटना से सनसनी फैल गई। प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में बंदकर जिंदा जला देने जघन्य घटना ने लोगों के दिल दहला दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद युवती का भाई गांव से फरार हो गया, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है। साथ ही युवती के घर से लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव में रहने वाली बीस वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग करीब दो साल से गांव में रहने वाले युवक से चल रहा था। युवती का प्रेमी रिश्ते की बुआ का बेटा होने के कारण अक्सर घर-आता जाता था। घर वालों की नजरों से बचकर दोनों अक्सर अकेले में मिलते थे। उनके बीच प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में चर्चा थी, जिससे घर वालें दोनों पर शक करते थे।बुधवार शाम युवती का भाई व घर वाले खेत पर गए थे। घर में युवती के अकेले होने की जानकारी पर युवक उससे मिलने आ गया। दोनों मकान के पीछे वाले कमरे में अकेले थे। इस बीच प्रेमिका का भाई खेत से घर पहुंच गया। उसके आने की आहट युवती व युवक को नहीं हुई। भाई ने बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने आपा खो दिया। कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दोनों को अंदर बंद कर दिया और केरोसिन डालकर कमरे में आग लगा दी।तेज की आग लपटे उठती देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले आरोपित भाई फरार हो गया। गांव पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों को आग से बाहर निकाला लेकिन दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे। प्रेमी की कुछ देर बाद मौत हो गई, जबकि प्रेमिका ने कानपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।