Jharkhand- तोरपा में धूमधाम से मनाई गई सीता नवमी
Jharkhand- विश्व हिंदू परिषद की तोरपा प्रखंड समिति के तत्वावधान में तोरपा मेन रोड स्थित बजरंग बली मंदिर प्रांगण में शनिवार को सीता नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर पंडित कृष्णा पाढ़ी ने विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये। आरती के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
अपराह्न दो बजे से प्रयागराज उत्तर प्रदेश से पधारे पंडितों ने सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया। महावीर मंदिर पुजारी हेमचंद्र झा ने संध्या आरती के बाद सीता पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया। शाम को भंडारे में भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी, दुर्गा वाहिनी संयोजिका भानुमति, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह और बजरंग दल संयोजक मोहित जायसवाल आदि ने योगदान दिया।
Jharkhand-Delhi- ओयो आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दोबारा करेगी आवेदन