Delhi- ओयो आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दोबारा करेगी आवेदन
Delhi- सॉफ्टबैंक समूह समर्थित बजट आतिथ्य श्रृंखला ओयो अपने बहुप्रतिक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रहा है। निवेशक लंबे समय से ओयो के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं।
Delhi- also read-Uttarakhand- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के पक्ष में किया प्रचार
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं बाजार विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दाखिल अपना मौजूदा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) वापस लेने का आवेदन किया है। वह आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि वह बॉन्ड जारी करने के बाद फिर संशोधित डीआरएचपी फाइल करना चाहती है।
क्या होता है डीआरएचपी
डीआरएचपी एक दस्तावेज होता है, जिसमें कंपनी के वित्तीय, ट्रेड ऑपरेशन, इंडस्ट्री में स्थिति, प्रमोटर, और लिस्टेड या अनलिस्टेड ट्रेडर्स के बारे में विस्तृत जानकारी होती है। कंपनी डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने की अपनी री-फाइनेंसिंग प्लानिंग को जल्द फाइनल करने वाली है। ओयो में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप का भी पैसा लगा है।