भूमि पूजन को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आरपीएफ और जीआरपी ने आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों के सामान की जांच
प्रयागराज। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन है। वहीं स्वतंत्रता दिवस भी निकट है। इसके मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर जांच तेज कर दी गई है। प्रयागराज एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेेनों में यात्रियों के सामानों की छानबीन की गई। वहीं स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड, प्लेटफार्म के साथ पार्सल घर आदि में भी जांच अभियान चलाया गया। आरपीएफ और जीआरपी ने प्रयागराज जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड, सभी प्लेटफार्म, मेन हाल, आरक्षण केंद्र, पार्सल घर के अलावा बोर्डिंग पास लेकर प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों के सामान की जांच की। रेलवे के कार्यालयों की भी जांच की गई। इसके अलावा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, प्रयागराज एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस सहित राजधानी एक्सप्रेस की भी जांच की गई। इस दौरान यात्रियों के सामानों की भी तलाशी ली गई।