सुशांत मामले की CBI से होगी जांच: नीतीश कुमार
पटना। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मंगलवार को बिहार सरकार ने सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से आज ही सीबीआइ जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि कागजी कार्रवाई पूरी करने में पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग को दो दिन का वक्त लगेगा। सुशांत के पिता केके सिंह ने राज्य सरकार से मंगलवार की सुबह मामले को लेकर सीबीआइ जांच का आग्रह किया था। इसको लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से उनकी मुलाकात हुई थी। सुशांत मामले को लेकर लंबे समय से बिहार में सीबीआइ जांच की मांग हो रही थी।