अयोध्या: हनुमानगढ़ी की परिक्रमा के बाद भूमि पूजन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अयोध्या। वर्षों की तपस्या तथा कोर्ट में लड़ाई के बाद वह घड़ी आ ही गई है, जब यहां पर श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। भूमि पूजन तथा शिलान्यास के कार्यक्रम से पहले वह हनुमानगढ़ी में पूजा करेंगे। वह हनुमानगढ़ी में परिक्रमा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही शिलान्यास भी करेंगे। अभिजीत मुहूर्त में होने वाले भूमि पूजन तथा शिलान्यास के कार्यक्रम से पहले वह हनुमानगढ़ी में पूजा करेंगे। वह हनुमानगढ़ी में परिक्रमा करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के पांच अगस्त के अयोध्या दौरे पर उनका सात मिनट का समय हनुमानगढ़ी के लिए निकाला गया है। अयोध्या में करीब तीन घंटा रहने के दौरान वह सात मिनट में करीब तीन मिनट हनुमान गढ़ी में पूजा करेंगे जबकि दो-दो मिनट आने-जाने के लिए निर्धारित किया गया है।अयोध्या में हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि पीएम मोदी के शेड्यूल में हनुमानगढ़ी में सात मिनट का समय दिया गया है। इसमें चार मिनट तो प्रधानमंत्री के आने-जाने में लगेगा। यहां प्रधानमंत्री को पूजन में करीब तीन मिनट का का समय लगेगा। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि पीएम मोदी के लिए विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी।अयोध्या के हनुमानगढ़ी में इस बीच पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एसपीजी की टीम के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी हनुमानगढ़ी पहुंचे। इन सभी ने यहां सुरक्षा तैयारियों का लिया। हनुमानगढ़ी में पीएम मोदी हनुमान जी की परिक्रमा करेंगे फिर राम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।