फर्रुखाबाद: 31 कोरोना पॉजिटिव 524 हुआ आंकड़
फर्रुखाबाद! बीती देर रात 9 कोरोना पॉजिटिव निकले और रविवार सुबह 17 पॉजिटिव केस आये, इसके बाद दोपहर को 5 और संक्रमित पाए गये जिससे जनपद में कोरोना की संख्या 525 हो गयी है
बीती देर रात आयी रिपोर्ट में मोहम्मदाबाद के आजाद नगर निवासी 88 वर्षीय वृद्ध, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी पति पत्नी और उनका पुत्र कोरोना पॉजिटिव आया है यही के 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है लाल गेट निवासी 23 वर्षीय युवक कमालगंज के ककरैया निवासी 36 वर्षीय युवक कमालगंज के खुदागंज निवासी 48 वर्षीय दम्पति कोरोना संक्रमित निकले है जिससे देर रात संक्रमितों का आंकड़ा 503 पर आ गया था
रविवार सुबह आयी कोरोना रिपोर्ट में 17 नये पॉजिटिव केस निकले है जिसमे कायमगंज निवासी 52 वर्षीय पुरुष फर्रुखाबाद नगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष कमालगंज में 52 वर्षीय पुरुष कमालगंज के ग्राम निनौरा निवासी 11 वर्षीय किशोर कमालगंज निवासी 24 वर्षीय पुरुष शहर के आवास विकास निवासी 32 वर्षीय दम्पत्ति राजेपुर के ग्राम किराचन निवासी 20 वर्षीय पुरुष मोहम्मदाबाद के जाजपुर बंजारा निवासी 5 वर्षीय किशोर 24 वर्षीय महिला और 32 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव निकले हैं| शहर के घमंडी कूंचा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध व 45 वर्षीय व 45 पुरुष पॉजिटिव आये हैं थाना कायमगंज में भी एक संक्रमित निकला है शहर के शांति नगर में एक 78 वर्षीय वृद्ध भी पॉजिटिव आया है
दोपहर को आयी रिपोर्ट में शहर के मोहल्ला घमंडी कूंचा मठिया देवी निवासी 46 वर्षीय महिला फतेहगढ़ के भोलेपुर न्यू इंद्राकालोनी निवासी 56 वर्षीय पुरुष आवास विकास निवासी 35 वर्षीय महिला राजेपुर के ग्राम दहेलिया निवासी 60 वर्षीय वृद्ध नगर के निवासी 34 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है बीते दिन की रिपोर्ट मे कोविड धनात्मक दीपक की दो प्रविष्टयां हो गयी थी इसीलिए कुल मिलाकर केस की संख्या में से मैं से एक एंटी काट दी गई है जिसके अनुसार कुल संख्या केस 524 हो गए हैं जिला अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने मनोज कुमार पत्रकार को बताया है कि जनपद में संक्रमित की संख्या 524 हो गई है 343 ठीक हो चुके हैं अब तक एक दर्जन की मौत हो चुकी है जबकि 169 केस सक्रिय हैं