भगवान करे न्याय मिले… पहलवानों के समर्थन में बोलीं सांसद मेनका गांधी , Brij bhushan के खिलाफ कह दी यह बड़ा बात
सुल्तानपुर। भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इन दिनों अपने चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में हैं। जहां उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए पहलवानों का समर्थन किया। दरसअल मंगलवार रात एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि ‘अफसोस की बात है, भगवान करे उन्हें न्याय मिले।’
वहीं भाजपा संसद मेनका गांधी के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। मेनका गांधी का यह बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। क्योंकि महिला पहलवानों ने जिस कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाए हैं, वो भाजपा के सांसद हैं। सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद उनके विरुद्ध दिल्ली में दो गंभीर मामले भी दर्ज हुए हैं।
माफियाओं पर हुई कार्रवाई पर सीएम की तारीफ
जनसभा के दौरान सांसद मेनका गांधी ने माफिया अतीक अहमद और मुख्तार पर हुई कार्रवाई के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ किया था। साथ ही साथ सुल्तानपुर के भद्र बंधुओं का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए सांसद ने कहा था ये भी पूर्वांचल का एक हिस्सा है, यहां भी एक माफिया होता था। जिसकी इस वक्त कमर टूटी हुई है।