बेटे सहित अधिवक्ता पर फायरिंग हमलावरों ने रूपये लूटे
दबंगों ने रंजिश में घर जाते समय घटना को दिया अंजाम
फर्रूखाबाद ब्यूरो जानलेवा फायरिंग कर अधिवक्ता के रूपये लूटे गये कोतवाली कायमगंज के ग्राम बराबिकू निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार यादव ने अदालत के आदेश पर 8 हमलावरों के विरूद्ध थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिनमे कोतवाली कायमगंज के ग्राम रूटौल निवासी रामप्रकाश यादव रामप्रकाश के पुत्र गोविन्द उपेन्द्र ग्राम शिवरई बरियार निवासी रामौतार उर्फ रामनिवास के पुत्र अश्वनी यादव सौरभ उर्फ मोहित गौरव अखिलेश उर्फ शैलेश एवं पत्नी गुलशन उर्फ सपना शामिल हैरिपोर्ट के मुताबिक कचहरी में वकालत करने वाले अनिल कुमार यादव 21 फरवरी को पुत्र आलोक के साथ पांचालघाट स्नान कर घर जा रहे थे जब वह हथियापुर क्रासिंग के आगे से गुजर रहे थे तभी पीछे से आई बुलैरों सवारों ने अधिवक्ता के बाइक के आगे गाडी लगा दी कार सवारों ने अवैध शस्त्र दिखाकर अधिवक्ता को धमकाया कि तू बहुत बडा वकील बनता है लूट के मुकदमे में समझौता नही कर रहा है उसी दौरान गाडी में बैठी बीएसएफ के फर्जी सैनिक रामनिवास की पत्नी अखिलेश कुमारी उर्फ शैलेश उर्फ गुलशन उर्फ सपना ने भाईयों से कहा कि इसे गोलियों से भूनकर कहानी खत्म कर दो तभी आरोपियों ने तमंचे से अधिवक्ता व उनके पुत्र पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की अधिवक्ता व उनके बेटे ने स्कूल के पीछे छिपकर जान बचाई इसी दौरान आरोपी बाइक पर टंगे झोले से 8500 रूपये व जरूरी कागजात लूट ले गये घटना को रामआसरे उर्फ गुड्डू व पुष्पेन्द्र राजपूत ने देखा जब थाना पुलिस व अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद रिपोर्ट दर्ज नही हुई तब अधिवक्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया मुकदमे की जांच दरोगा जितेन्द्र सिंह को सौपी गई