योगी सरकार ने जारी की 64 माफियाओं की सूची, मुख्तार अंसारी से लेकर ब्रजेश सिंह तक का नाम शामिल, देखें लिस्ट

लखनऊ। सीएम योगी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य का माहौल ठीक रखने के लिए सरकार ने माफियाओं की सूची जारी की है। यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट है, जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं। यह लिस्ट धर्म और जाति को आधार बनाकर तैयार नहीं की गई है। ऐसे नेताओं के लिए यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट बड़ा सबक है। सरकार द्वारा सूची के अनुसार…

मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा का नाम
सूची में बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी का नाम
शारिक, सुनील राठी,धर्मेंद्र, यशपाल तोमर का भी नाम
अमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की का नाम
हाजी इकबाल,विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ का नाम
संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का भी नाम
आगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा का नाम
बरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल
लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही का नाम
संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम का नाम
प्रयागराज जोन से डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह का नाम
लखनऊ जोन से सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का नाम
वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह का नाम
वाराणसी जोन से विजय मिश्रा,कुंटू सिंह का नाम शामिल
वाराणसी जोन से अखंड सिंह, रमेश सिंह काका का नाम
गोरखपुर जोन से राजन तिवारी, रामू द्विवेदी का नाम
गोरखपुर जोन से राकेश यादव,सुधीर सिंह का नाम शामिल
गोरखपुर जोन से विनोद उपाध्याय,रिजवान जहीर माफिया
गोरखपुर जोन से देवेंद्र सिंह का भी नाम सूची में शामिल
नोएडा कमिश्नरेट से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी का नाम
नोएडा कमिश्नरेट से अमित कसाना, अनिल भाटी का नाम
नोएडा कमिश्नरेट से रणदीप भाटी, मनोज आसे का नाम
नोएडा कमिश्नरेट से माफिया अनिल दुजाना का भी नाम
कानपुर कमिश्नरेट से सऊद अख्तर, अनुपम दुबे का नाम
लखनऊ कमिश्नरेट से लल्लू यादव, बच्चू यादव का नाम
लखनऊ कमिश्नरेट से जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर का नाम
प्रयागराज कमिश्नरेट से बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी का नाम
माफिया सूची में दिलीप मिश्रा, जावेद, राजेश यादव का नाम
गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन का भी नाम है
वाराणसी कमिश्नरेट से अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर का नाम
सूची में बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर का भी नाम।

Related Articles