Atique-Ashraf murder: कॉल्विन हॉस्पिटल में एसआईटी टीम कर रही क्राइम सीन रिक्रिएट

प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में आज प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में क्राइम सीन रिक्रिएट किया जा रहा है। एसआईटी की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मौके पर न्यायिक आयोग भी पहुंच चुका है। एसआईटी की फॉरेंसिक टीम भी वारदात वाली जगह पर मौजूद है। जहां 5 सदस्यी फॉरेंसिक टीम ने पुलिस से घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस हत्या के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी,अरुण मौर्य और सनी को लेकर घटना स्थल पर पहुंच सकती है।

भारी सुरक्षा बल तैनात
प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में भारी सुरक्षा बल तैनात है। अस्पताल के चारो ओर पुलिस का सख्त पहरा है। पीएसी के जवानो को भी तैनात किया गया है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अतीक अहमद और अशरफ को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। इसी दौरान मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर अंधाधून फारयरिंग करके उनकी हत्या कर दी थी। प्रयागराज की सीजीएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों की पुलिस को 4 दिन की रिमांड दी है।

आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए यूपी पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। पुलिस कस्टडी में लिए गए तीनों शूटर्स से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक उन्होंने इस मामले में किसी का भी नाम नहीं लिया है। चार दिन की पुलिस कस्टडी के पहले दिन पुलिस ने लगभग उनसे 8 घंटे पूछताछ की, इस दौरान तीनों हत्यारोपी लवेश, अरुण और सनी ने बतया कि जिगाना गन उसे एक गैंगस्टर ने दी थी, लेकिन उन्होंने उसका नाम नहीं बताया है। बताया जा रहा है कि वारदात की सारी जानकारी निकालने के लिए अतीक-अशरफ के शूटर्स का नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है।

Related Articles