मीरजापुर : लालगंज से सिंगरौली के लिए बस सेवा शुरु

मीरजापुर। मीरजापुर के लालगंज तहसील से सिंगरौली के लिए एक और बस सेवा की सौगात शासन ने दी है। इस रुट पर बस सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।

सोनभद्र डिपो के एआरएम विश्राम दास ने बताया कि एमडी संजय कुमार के आदेश पर वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा की संस्तुति के बाद लालगंज तहसील से सिंगरौली के लिए बस सेवा शुरु की गई है। प्रतिदिन सुबह छह बजे शिवमूर्ति नगर लालगंज से सिंगरौली के लिए एवं सिंगरौली से लालगंज के लिए अपरान्ह दो बजे रवाना होगी। यह रोडवेज बस सिंगरौली से लालगंज वाया अनुपरा, रेनुकूट, राबर्ट्सगंज, घोरावल, दीपनगर, दुबार के रास्ते प्रतिदिन चलेगी। इस बस सेवा के आरम्भ होने से ऊर्जांचल से लालगंज तहसील का सीधा सम्पर्क जुड़ गया है।

Related Articles