चालक को झपकी आने पर रोडवेज बस पलटी, कई सवारी घायल

 

लखनऊ। निगोहा थाना क्षेत्र स्थित लालपुर गांव के पास शुक्रवार को रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार कई सवारियां घायल हो गई। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

 

लखनऊ से सवारियों को लेकर रायबरेली जा रही एक रोडवेज बस लालपुर गांव के पास रत्नापुर मोड़ के सामने बेकाबू होकर पलट गई। इसमें कई सवारियां घायल हो गई। घायलों में बस परिचालक आरती सिंह, यात्री रामनिवास गुप्ता (35) बहराइच, राकेश कुमार (30) बछरावां, पूनम पांडे (36) लखनऊ, पूजा श्रीवास्तव (32) पत्नी सुमित श्रीवास्तव, मोहम्मद चांद (35) मोहनगंज अमेठी, किशोर भारद्वाज और महराज सिंह के हैं।

सूचना पाकर निगोहा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए बछरावां रायबरेली भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रारांभिक जानकारी के अनुसार चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

Related Articles