दबंगों ने टैम्पों सवार वृद्वा की हत्या कर लाखों रुपये लूटे
कई लोग हिरासत में
फर्रुखाबाद ! लुटेरों ने पांचाल घाट पर वृद्वा मुन्नी देवी को घायल का रुपए लूट लिए थोड़ी देर बाद लगा की मौत हो गई मुन्नी थाना राजेपुर के ग्राम भुडिया भेडा निवासी स्वर्गीय रतीपाल सिंह की 68 वर्षीय पत्नी थी रति पाल सिंह विजली विभाग में लाइन मैन थे मुन्नी देवी ने आज दोपहर फतेहगढ़ पंजाब नेशनल बैंक खाते से पति की पेंशन के अलावा घरेलू काम के लिए काफी रुपए निकाले मुन्नी देवी टेंपो से सवार होकर घर जा रही थी जब टेंपो सिंह करीब 4 बजे पांचाल घाट पुल के निकट बैरियर से गुजर रहा था उसी समय पीछा करने वाले लुटेरों ने मुन्नी देवी को पकड़ लिया और धारदार हथियार से घायल कर रुपए लूट कर भाग गये मुन्नी देवी के कहने पर टैंपू चालाक ने घायल मुन्नी को राजेपर तिराहे पर ले गया वहां से मुन्नी देवी को बेटे विजयबीर ने राजेपुर सीएचसी पहुंचाया डाक्टर ने गम्भीर घायल मुन्नी देवी को साली रेफर कर दिया मुन्नी देवी को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने मुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया बेटे विजय ने बताया कि घर पर ढाई लाख रुपयों की जरुरत थी मां ढाई लाख रुपए निकालने बैंक गई थी बैंक में तकनीकी कमी के कारण पासबुक में रुपए निकालने की एंट्री नहीं की गई है। अब बैक से ही पता चलेगा कि मां ने खाते से कितने रुपए लुटे से निकाले थे पंचाल का चौकी पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है मुन्नी देवी के विजय के अलावा रणवीर सिंह पुत्र है उनके बेटे उदयवीर की 2 साल पूर्ण होली पर हत्या कर दी गई थी मुन्नी देवी की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया लोहिया के डॉक्टर ने क्या कहकर मुन्नी देवी का शव मोचर्री में रखने से मना कर दिया कि पहले मुन्नी देवी का कोराना का चेकअप होगा कोरोना की रिपोर्ट आने पर ही उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि वृद्ध दवा लेने आयी थी जब वह पांचाल घाट पर मिठाई खरीद रही थी उसी समय टप्पेबाजों ने महिला के ब्लाउज से रुपए निकाले वृद्धा नके शोर मचाने पर टप्पेबाज रुपए व साइकिल छोड़कर भाग गए नवी नाम का व्यक्ति ने पड़े मिले रुपए दे दिए गिर जाने से वृद्धा घायल हो गई बाद में उसकी मौत हो गई टप्पेबाज को हॉट गर्ल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी