फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉफ्रेंस अध्यक्ष पद छोड़ा
जम्मू: फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. नए अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होगा. फारूक अब्दुल्ला दशकों तक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष रहे. उन्होंने पार्टी मुख्यालय नवाई सुभ में नेताओं के साथ बैठक के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जाता है कि फारूक अब्दुल्ला ने अपनी उम्र और सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया है.
नेशनल कांफ्रेंस के सूत्रों का कहना है कि उमर अब्दुल्ला को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा, लेकिन चुनाव 5 दिसंबर को होंगे. उमर अब्दुल्ला फिलहाल पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता अली तनवीर सादिक ने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी, ताकि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकें.