राम मंदिर भूमि पूजन भाजपा के लिए उत्सव : स्वतंत्र देव सिंह
वाराणसी। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भाजपा नेता भी इस मौके पर उत्सव मनाने का मन बनाए हुए हैं। बुधवार को वाराणसी पहुंचेे भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह ने भी इस आयोजन को लेकर अपने मन की बात की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य समारोह को लेकर स्पष्ट किया है। विहिप के साथ ही अन्य संगठनों ने भी इस मौके पर उत्सव मनाने की कार्ययोजना बनाई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व यातायात एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन समारोह भाजपा के लिए एक उत्सव है। कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर जारी प्रोटोकॉल के साथ संगठन की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। यह किसी संगठन का उत्सव नहीं, बल्कि जनमानस की भावना जुड़ी है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।