कार हादसे में छह की मौत ने झकझोरा, डिप्टी सीएम, सांसद
विधायकों ने जताया गहरा शोक
प्रयागराज । सोरांव के शिवगढ़ से विंध्याचल धाम जाते वक्त गुरुवार सुबह हंडिया में हुए कार हादसे में बच्चे समेत छह लोगों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। घर-परिवार सदमे में है तो आसपास के इलाके के लोग भी घटना के बारे में जानकर गमगीन हैं। तमाम लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए घर पहुंच रहे हैं।दिल दहलाने वाली घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताते हुए प्रयागराज के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाने और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश जारी किया था। फिर प्रयागराज में मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी हादसे को बेहद दुखद बताते हुए शोक जाहिर किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों की आत्माओं की शांति की कामना की। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज से जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है इस बीच, भाजपा सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद समेत अन्य भाजपा नेता एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर भी जाकर वहां मौजूद पीड़ित परिवार के लोगों और रिश्तेदारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।