सड़क सुरक्षा में सीएम योगी ने मांगा सबका सहयोग
कहा-जनहानि रोकने में सामूहिक प्रयास की जरूरत
कानपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके जनहानि को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। इसके लिए आमजन, सरकार और मीडिया को आगे आना होगा। स्कूल कालेजों और संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। जो वाहन जिस कार्य के लिए हैं, उनका इस्तेमाल उसके लिए ही किया जाए। कानपुर के घाटमपुर में हुए हादसे में 26 महिलाओं व बच्चों तथा चकेरी में हाईवे पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने दुख जताया। एलएलआर अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर हाल जाना और अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए। उनका हेलीकाप्टर रविवार की दोपहर 12:58 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा और वह यहां से सीधे एलएलआर अस्पताल पहुंचे। सीएम ने एलएलआर हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती घायलों से मुलाकात की।पीड़ितों से उन्होंने शोक संवेदना भी व्यक्त की। बोले, घबराएं मत। दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है।इमरजेंसी वार्ड से बाहर आने के बाद सीएम पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अस्पताल में भर्ती साढ़ के कोरथा और चकेरी के अहिरवां में सुबह हुई दुर्घटना के घायल और उनके परिजनों से मिला हूं। दोनों घटनाओं के सभी मृतकों को राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए गए हैं। कहा, घायलों का इलाज तत्परता से किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर कार्यक्रम चलाए हैं।उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत सभी महत्वपूर्ण लोगों की संवेदनाओं के बारे में भी बताया। पीएम रिलीफ फंड से मिली मदद की जानकारी दी। कहा, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ितों को मदद राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमकिता में है। चिंता का विषय है कि सड़क दुर्घटनाओं में कई जानें जाती हैं, इसे देखते हुए परिवहन विभाग जागरूकता लाने का कार्य करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि टै्क्टर ट्राली जिस कार्य के लिए है उसमें ही प्रयोग में लाएं।