बच्ची को गर्म चाकू से 17 जगह दागा
स्कूल न जाने पर दी सज़ा
गोरखपुर। मंगलवार को एक बच्ची ने स्कूल जाने से मना किया, तो इससे नाराज होकर उसकी मां कंचन ने पहले गैस चूल्हे पर चाकू गर्म किया. इसके बाद उसने बच्ची के हाथ और पैर पर 17 जगह जला दिया. इससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. जब इसकी जानकारी बच्ची के पिता राहुल को हुई, तो वह घर पहुंचा और बच्ची को लेकर थाने पहुंचा।
पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया. मगर, उसकी गोद में छोटी बच्ची होने की वजह से रात में घर जाने दिया गया. संतकबीर नगर के एक गांव पिपरौली में कंचन रहती थी. उसी दौरान उसका कालेसर के रहने वाले राहुल से प्रेम संबंध हो गया. दोनों ने 2016 में शादी की थी. इस दौरान उनके दो बेटियों का जन्म हुआ. बड़ी बेटी 5 साल की और छोटी 9 महीने की है. राहुल मजदूरी करता है.ये भी पढ़ें- योगी सरकार को उद्योगपति ने 600 करोड़ की संपत्ति दान दी, 50 साल जीतोड़ मेहनत करके बनायी थी प्रॉपर्टीराहुल की शादी से उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे. लिहाजा वह परिवार से अलग पत्नी कंचन के साथ रहता था. उसके परिवार में माता-पिता, एक छोटा भाई और छोटी बहन हैं. राहुल ने बताया कि शानवी का पहली बार पास के पार्वती पब्लिक स्कूल में एडमिशन कराया था. उसे मंगलवार को पहली बार ही स्कूल जाना था. सुबह वह काम पर गया था. शानवी स्कूल जाने से मना कर रही थी. इससे नाराज मां ने 5 साल की बेटी को चाकू गर्म कर 17 जगह दाग दिया।