जौनपुर में दंपत्ति की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
जौनपुर: जिले के मडियाहू थाना क्षेत्र के सहोपट्टी गांव में गला दबाकर दंपत्ति हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ससुराल में रह रहे बहन-बहनोई की रुपये की लेन-देन में साले लोग ने हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद दोनों के शव को सिकरारा थाना के शारदा नहर में फेंक दिया गया था. जिसके बाद मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शूरू की थी.