प्रेम प्रसग में युवक ने लगाई फांसी, सोसाइट नोट मिला
प्रेमिका व उसके परिजनों द्वारा धमकाये जाने से था भयभीत
फर्रुखाबाद। प्रेमिका व उसके परिजनों द्वारा धमका ये जाने से भयभीत युवक अभिषेक कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी है। अभिषेक कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम वंधौआ निवासी प्रभूदयाल अंबेडकर का 22 वर्षीय पुत्र था प्रभूदयाल अंबेडकर ने बेटे की मौत के मामले में दोषी लड़की व उसके परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है तहरीर के मुताबिक अभिषेक बीती रात कमरे में लेटा था रात 12.30 बजे खटपट की आवाज सुनकर उसकी बहन शर्मिला जाग गई तो उसने देखा कि भाई फांसी के फंदे पर लटका हैपरिजनों ने अभिषेक को फांसी से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची अभिषेक के पर्स में सुसाइड नोट मिला जिसमें अभिषेक ने अपनी मौत के लिए लड़की पूजा उसके पिता अभिषेक शर्मा भाई अभिजीत उज्जवल शर्मा व पूजा की भाभी को दोषी ठहराया पूजा व उसके परिजनों ने अभिषेक को जान से मारने की धमकी दी थी प्रभूदयाल ने बेटे की राइटिंग को पहचान लिया लेकिन वह पुलिस को पूजा शर्मा का पता नहीं बता सके अभिषेक की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।