अलीगढ़: पूजा-पाठ को लेकर दो पक्षों में मारपीट-पथराव, आरोपी हिरासत में
अलीगढ़: अलीगढ़ में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के दौरान पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है सुबह घर के बाहर चबूतरे पर एक युवक हनुमान चालीसा पढ़ रहा था. इसे रोकने को लेकर पड़ोस का दूसरा पक्ष उग्र हो गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह दो पड़ोसियों के बीच का झगड़ा था. इसमें एक पक्ष का युवक घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना थाना सासनी गेट इलाके के सराए कालेखां की है.
बताया जा रहा है कि सराय काले खां के रहने वाले दिनेश कुमार घर के बाहर चबूतरे पर नित्यक्रिया कर रहे थे. वहीं, पड़ोस के रहने वाले आबिद अपने दो-तीन लोगों के साथ आया और दिनेश कुमार को जातिसूचक शब्दों के साथ अपशब्द कहकर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, उसने दिनेश को जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि आबिद और उसके साथियों ने उसे जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर से प्रहार किया. इस दौरान उसके सिर और आंख के पास गंभीर चोट आईं हैं. उधर, घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के सदस्य थाना सासनी गेट पर पहुंचे और मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.