भाजपा को जन सरोकार से नहीं तिजोरी भरने से मतलब : अखिलेश यादव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में हर रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता में हाहाकार मच गया है। बढ़ती हुई महंगाई को लेकर बसपा प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता परेशान है। सरकार को इन बढ़ते हुए दामों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। वहीं योगी मंत्रिमंंडल के नए मंत्रियों ने अपने अपने विभागों का काम संभाल कर कामकाज शुरु कर दिया है।