पहली बार रामलला का दर्शन करने आएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
अयोध्या । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के बाद अब देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे उप राष्ट्रपति 14 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेंगे, जहां से अगले दिन 15 अप्रैल को वह स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। रामलला का दर्शन करने के उपरांत वह ट्रेन से ही वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।इस बीच वह करीब चार घंटे रामनगरी में गुजारेंगे। उनके आगमन की सूचना रेलवे की ओर से जारी कर दी गई है। यह पहला अवसर है, जब उपराष्ट्रपति रामलला का दर्शन करने रामनगरी आ रहे हैं। वह 14 अप्रैल की शाम छह बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे। लखनऊ एयरपोर्ट से वह सीधे राजभवन जाएंगे। दूसरे दिन सुबह उपराष्ट्रपति लखनऊ जंक्शन पहुंचेंगे, जहां से स्पेशल ट्रेन से रामनगरी के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी स्पेशल ट्रेन अयोध्या जंक्शन पर ठहरेगी। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि जाएंगे। दर्शन के उपरांत वह राजकीय अतिथि गृह में विश्राम के उपरांत दोपहर 2:45 बजे पर पुन: वाराणसी की यात्रा के लिए अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। गत वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द रामलला का दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने रामायण कान्क्लेव का उद्घाटन भी किया था।