लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का मौका
कंगना राणावत का शो लॉक-अप भारतीय ओटीटी जगत में हलचल मचा रहा है। एमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को फरवरी 2022 में अपनी लॉन्च से ही बड़ी संख्या में दर्शक हासिल हुए हैं। इस शो के विवादास्पद कंटेस्टेंट बैडएस जेल में बने रहने के लिए जेलर के द्वारा दी जा रही तमाम चुनौतियां और कामों को पूरा कर रहे हैं। यह अभूतपूर्व कैप्टिव रियलिटी शो अब एक नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने जा रहा है। एमएक्स प्लेयर की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस एमएक्स गोल्ड अब अपने दर्शकों को ‘लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का एक शानदार मौका दे रहा है। इस कॉन्टेस्ट के विजेता को लॉक-अप के सेट पर आकर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट से चर्चा करने का मौका मिलेगा। इस खास अवसर का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को 8 अप्रैल 2022 तक एमएक्स गोल्ड के 199 रुपए के वार्षिक पैक को सब्सक्राइब करना होगा। एमएक्स गोल्ड अपने दर्शकों को बिना किसी रुकावट एवं विज्ञापन के, उनका पसंदीदा कॉन्टेंट हाई क्वालिटी में देखने की सुविधा देता है। अपने दर्शकों को एक बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य के साथ एमएक्स गोल्ड ऐसे भारतीय दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो बिना किसी रुकावट के मनोरंजन पसंद करते हैं। इस बारे में मएक्स प्लेयर के बिज़नेस हेड – एसवीओडी एवं हेड ऑफ बिज़नेस पार्टनरशिप्स, अभिषेक जोशी ने कहा, ‘‘एमएक्स गोल्ड हमारे दर्शकों को अनोखा और दिलचस्प कॉन्टेंट दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हम व्यक्तिगत अनुभवों को बेहतर बनाने में यकीन रखते हैं और इससे हमें अपने दर्शकों के साथ सार्थक रिश्ते बनाने और हमारे ब्रांड की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद मिलती है। लॉक-अप ओटीटी पर पहले कैप्टिव रियलिटी शो के रूप में हमारी सफलता है, जो दर्शकों को कुछ खास दे रहा है, और जिससे इस शो की चर्चा और इंटरएक्टिविटी में इजाफा होगा। इसका मकसद हमेशा स्क्रीन से आगे बढ़कर अपने दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाना है। यह फैंस को इस शो का हिस्सा बनकर एक अनोखा कॉन्टेंट क्रिएट करने का बेमिसाल मौका देता है।’’