झूमेगी दिल्ली जैसे उड़ा था पंजाब, बरसात होगी पैसों की सरकार के लिए : फारूखी
गाजियाबाद । संवाददाता। आएगी तबाही, चर्म पर होगा अपराध, दिल्ली की महिलाओं में शराब के ठेकों को लेकर काफ़ी रोष है,, उनका कहना है, अब पुरुष, महिला, बच्चे सब शराब का सेवन करेंगे,, पूरा परिवार होगा अधर में कारख़ाने, फ़ैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी,, अधिकतर इस श्रेणी की शराब का सेवन वही करते हैं, नशा करके होंगे अपनी नौकरियों से लापरवाह ,घर मे नही जलेगा चूल्हा, कारख़ाने, फ़ैक्ट्रियों पर पड़ेगा प्रातिकूल प्रभाव चरमराएगी अर्थव्यवस्था, घर की महिला, बेटी काम करने निकलेंगी, कार्यसथल पर उनका होगा शोषण ,भयावह परिस्थिति जिसका परिणाम कोई बड़ा अपराध, लेकिन सरकारों को इन सबसे कोई सरोकार नहीं, उन्हें सरोकार है अपने मोटे राज्स्व से,दिल्ली को शाहजहां ने बनाया शाहजहांबाद ,कौरव पांडवों ने बनाया इद्रप्रस्थ,, अब बनेगी दारू दिल्ली, निगार फारूखी ने कहा कि इस जनसेवक का आप तमाम पीड़ितों को पूरा समर्थन है।