दोना-पत्तल कारखाना में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

कारखाना में धुंआ भरने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को ज्यादा समय लगा

लखनऊ। आदिलनगर में सोमवार तड़के दोना-पत्तल कारखाने में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल जब बन गया जब आग ने विकराल रूप ले ले लिया। वहां मौजूद कारीगरों ने धुंआ से दम घुटने पर कारखाने से बाहर भाग कर जान बचाई। दमकल के छह वाहनों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। । आग से कारखाना में लगी तीनों मशीनें व लाखों का माल जल गया। आदिल नगर निवासी विनोद कुमार के दोना-पत्तल कारखाने में रविवार रात करीब 3 बजे आग लग गई। रखाना में कारीगर सोनू व सूरज मौजूद थे। कारीगर सोनू और सूरज के मुताबिक रात में काम करने के दौरान आराम कर ही रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ कारखाने में रखे दोना-पत्तल में आग लग गई। कुछ समझते इससे पहले कारखाने में धुंआ भरने लगा। दम घुटने पर शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

Related Articles