गाजियाबाद की पांचो विधानसभा में खिला कमल, यही है जनता का असल जनादेश : रिजवान खांन मीर

गाजियाबाद। लायक हुसैन। साहिबाबाद विधानसभा से श्री सुनील शर्मा जी ने एक बार फिर से एशिया की सबसे बड़ी विधानसभा में अपने निकटतम प्रतिनिधि को 2 लाख 17 हजार मतों से पराजित किया शायद यह फिर से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत साबित हुई, और गर्व से कहता हूं मैं कि साहिबाबाद विधानसभा का वोटर सपोर्टर तथा बीजेपी उत्तर प्रदेश का कार्यकर्ता हूं मैं, पार्टी शीर्ष नेतृत्व विशेषकर प्रभारी मंडल बृज विहार अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी जी, गृह मंडल शालीमार गार्डन अध्यक्ष श्री राजन आर्य वाल्मीकि जी व आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार धन्यवाद अभिनंदन तथा नवनिर्वाचित विधायक सुनील शर्मा जी को हृदय की गहराइयों से बधाई एवं शुभकामनाएं। आखिर उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना जनादेश देकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सही और गलत की पहचान कैसे की जाती है और जनता ने सही चुनाव किया, यह बातें दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन से भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले रिजवान खांन मीर ने कहीं उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में पांच विधानसभाएं हैं और पांचों विधानसभा में भाजपा ने परचम लहराने का कार्य किया है और यह जीत पार्टी की तो है ही लेकिन असल जीत जनता की है चूंकि जनता ने सही फैसला किया है, उन्होंन कहा कि विरोधियों ने हर संभव प्रयास यही किया कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को कैसे बदनाम करें और हर तरह से विरोधियों ने अपने हथकंडे अपनाए लेकिन जनता की कसौटी पर खरा वही उतरता है जो जनहित के लिए बेहतर साबित हो, और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही आखिर जनता ने अपना फैसला किया और जनता ने अपने दुख दर्द को समझने वाले के हाथों में ही सत्ता सौंपी इसी को कहते हैं जनता का असली जनादेश।

Related Articles