पांच अगस्त को दीपोत्सव मनाएंगे विध्यवासी, महामंत्र का होगा जाप
मीरजापुर। पूरी दुनिया पांच अगस्त को उत्तर प्रदेश के गौरवशाली क्षण का एहसास करेगी। पांच सौ वर्ष बाद वह शुभ घड़ी आई है, जिसका हिदू समाज को बेसब्री से इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखते ही अयोध्या ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश भगवामय नजर आएगा और दीपोत्सव जैसा माहौल दिखेगा। विध्यवासियों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर पांच अगस्त को कोरोना संकट के मद्देनजर घर पर ही रहकर दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है।