सहारनपुर: 10वीं की छात्रा का गला दबाकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार
छात्रा की हत्या करने वाले चौथे हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
सहारनपुर। ऑफिसर कॉलोनी में दसवीं की छात्रा की हत्या करने वाले चौथे हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी ने गले में रस्सी डाल कर छात्रा की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी और ये छात्रा के मामा के खास दोस्त भी है। बीती 20 जुलाई को ऑफिसर कॉलोनी के क्वाटर में दसवीं की छात्रा निशा की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में रविवार को इसकी मां व मामा तथा उसके दोस्त को जेल भेज दिया था। सदर बाज़ार पुलिस ने रात को फरार हत्यारोपित दिलीप निवासी नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया है।