यूक्रेन पर रूस के हमले ने सोने की कीमत में लगाई ‘आग’, 1400 रुपये महंगा हुआ
नई दिल्ली । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने की कीमत 2022 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। साने की कीमत करीब 1,400 रुपये बढ़ी और सुबह के कारोबार में 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, इसके बाद 11 बजकर 44 मिनट पर यह 51,532 पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान भी यह 2.29 फीसदी की तेजी के साथ कोरोबार कर रहा था। आनंद राठी के डायरेक्टर नवीन माथुर का कहना है कि ‘भू-राजनीतिक टेंशन एक बड़ा कारण है। रूस और यूक्रेन के विवाद का असर देखने को मिल रहा है। इसीलिए, इसके भाव 50 हजार के करीब पहुंच रहे हैं।’ वहीं, ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने की कीमत 1925 डॉलर को पार कर लगभग 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह 1950 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर दर्ज की गई। यूक्रेन पर रूसी सैन्य अभियान के साथ ही कच्छे तेल की कीमतें 7 साल में पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गईं। ब्रेंट क्रूड बढ़कर 100.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। WTI 95.54 डॉलर हो गया है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की आशंका पहले से ही की जा रही थी।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा था कि तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जा सकता है। ऐसा ही हुआ है, जैसे ही यूक्रेन पर रूसी हमले की जानकारी आई व्यापार पर असर दिखना शुरू हो गया और तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गईं।रूस-यूक्रेन विवाद का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 1813.61 अंकों की गिवावट के साथ खुला था जबकि एनएसई के निफ्टी इंटेक्स का भी बुरा हाल है। यह यह 16,548.90 पर खुला था। यह भी अपने पिछले बंद से नीचे खुला था।