ताजमहल सहित कई पर्यटन स्थल घूम सकते हैं, चेक कर लीजिए पैकेज में क्या है खास
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। आठ रात और नौ दिन का यह टूर 19 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त होगा। उत्तरी आंध्र के जिलों के लिए बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन विशाखपट्नम जंक्शन और विजयनगरम, श्रीकाकुलम और पलासा रेलवे स्टेशन होंगे। स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा या तो स्लीपर क्लास या 3rd एसी से होगी और प्रति व्यक्ति लागत 8,510 रुपये (स्लीपर क्लास) और 10,400 रुपये (3 एसी) क्लास होगी। बोर्डिंग पॉइंट: राजमुंदरी, समालकोट जं, तुनी, दुवाड़ा, विशाखपट्नम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम, पलासा, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर, हिजली, टाटा नगर, बोकारो स्टील सिटी।
डी-बोर्डिंग पॉइंट: बोकारो स्टील सिटी, टाटा नगर, हिजली, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखपट्नम, दुवाड़ा, तुनी, सामलकोट जं।
टूर पैकेज का नाम
‘माता वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन’ ‘Uttar Bharat Darshan with Mata Vaishno Devi’ में आगरा का ताजमहल और आगरा का किला शामिल होगा। मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, कटरा, माता वैष्णो देवी, अमृतसर -स्वर्ण मंदिर और वाघा सीमा और हरिद्वार – मनसा देवी मंदिर और गंगा आरती शामिल हैं। पैकेज में मल्टी शेयरिंग बेसिस पर धर्मशाला/हॉल/डॉरमेट्री में रात्रि प्रवास, चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, गैर-एसी गाड़ी से सड़क मार्ग के जरिये दर्शनीय स्थल शामिल हैं। ट्रेन के 15 डिब्बों में से प्रत्येक में सुरक्षा गार्ड, आईआरसीटीसी का एक पर्यवेक्षक और आरओ का पानी होगा। इस ट्रेन में अधिकतम 750 यात्री टिकट करा सकेंगे