रणबीर कपूर की फिल्म शमेशरा का टीजर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म शमशेरा का टीजर रिलीज हो गया है। रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सबसे पहले संजय दत्त नजर आते हैं, जो आजादी के बारे में बताते हैं और फिर वाणी कपूर।इसके बाद रणबीर कपूर कहते हैं कि आजादी मिलती नहीं जीती जाती है। इसके अलावा वो कहते हैं कि कर्म से डकैत हैं और धर्म से आजाद। शमशेरा को यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म को करण मल्होत्रा ने निर्देशित किया है और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में 22 जुलाई 2022 को रिलीज की जाएगी।