जल्द शुरु हो रहे एमएमए रियलिटी शो ‘कुमिते1 वॉरियर हंट’ को होस्ट करेंगे सुनील शेट्टी
मुंबई। एमएक्स प्लेयर का इन-हाउस कॉन्टेंट स्टूडियो एमएक्स स्टूडियोज शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्द ही टोयम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से अपनी तरह का पहला एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) रियलिटी शो – कुमिते1 वॉरियर हंट रिलीज करेगा। कुमिते1 वॉरियर हंट भारत का पहला एमएमए रियलिटी शो है, जो भारतीय दर्शकों के लिए एमएमए को एक खेल के रूप में प्रस्तुत करेगा। इस सीरीज में भारत के विभिन्न हिस्सों के 16 सर्वश्रेष्ठ एमएमए फाइटर्स के बीच ड्रामा से भरपूर मुकाबला दिखाया जाएगा, जिन्हें कई दौर के ऑडिशंस के जरिए चुना गया है। इनमें एक पुरुष और एक महिला विजेता के साथ इस शो का समापन होगा, जिन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का जिंदगी का सबसे बड़ा मौका मिलेगा। बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी इस शो को होस्ट करेंगे। सुनील शेट्टी देश में इस खेल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इस शो में प्रशिक्षण, मेंटरशिप, कोचिंग और जजिंग के लिए भारतीय एमएमए की अग्रणी हस्तियां भी शामिल होंगी।
एमएमए उन चंद खेलों में शामिल है, जिन्होंने महामारी के दौरान दर्शकों की संख्या में जबर्दस्त उछाल दर्ज किया है। वैश्विक एमएमए दिग्गज यूएफसी भारत में एक प्रभावशाली शुरुआत करने की योजना बना रहा है और इस चुनौती के लिए ऐसे भारतीय फाइटर्स की तलाश कर रहा है,जो अपने चरम पर हैं। कुमिते1 वॉरियर हंट के साथ एमएक्स स्टूडियोज इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है, जो एमएक्स प्लेयर ऐप पर एमएमए को भारतीय और वैश्विक दर्शकों के लिए सबसे आगे रखता है। इस शो का निर्माण एमएक्स स्टूडियोज की टीम, वनवे फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (टोयम की कॉन्टेंट निर्माण यूनिट) और टेलीविजन ध् डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए रियलिटी कॉन्टेंट बनाने के मामले में प्रोडक्शन स्पेस के लीडर – एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
इस सीरीज की घोषणा करते हुए एमएक्स मीडिया के सीओओ निखिल गांधी ने कहा, ‘‘नए लॉन्च किए गए ब्रांड स्टूडियो -एमएक्स स्टूडियोज को ब्रांड्स के लिए पहले से तैयार कॉन्टेंट प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि गुणवत्तापूर्ण कहानियां पेश की सकें। हमें आपके लिए, खास तौर पर भारतीय दर्शकों के लिए यह अनूठा एमएमए शो लाने पर गर्व है, जो देश भर के खेल प्रेमियों को जोड़ने में मदद कर सकता है। हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।’’
आगे बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने कहा, ‘‘एमएक्स स्टूडियोज का कुमिते1 वॉरियर हंट भारत का पहला एमएमए रियलिटी शो है और मैं इसे होस्ट करने के लिए उत्सुक हूं। यह भारत के टॉप खेल प्रेमियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का एक रोमांचक अवसर है।’’
टोयम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी मोहम्मद अली बुधवानी ने कहा, ‘‘यह नई पहल बहुत रोमांचक है और टोयम 2.0 की शुरुआत को हाइलाइट करता है। एमएक्स प्लेयर, सुनील शेट्टी और एंडेमोल शाइन इंडिया जैसे साझेदारों के साथ यह एक ड्रीम पार्टनरशिप है। इसमें कोई शक नहीं है कि हम एमएमए को लोकप्रिय बनाने और इस खेल को राष्ट्रव्यापी दर्शक प्रदान करने के अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। भारत में एमएमए की वैश्विक यात्रा अभी शुरू हुई है और हमें इसका नेतृत्व करने पर गर्व है।’’