प्रयागराज की आबादी 70 लाख पर कोरोना का टीका 74 लाख लोगों को लग चुका
प्रयागराज । कोरोना रोधी टीकाकरण में प्रयागराज की मूल आबादी से ज्यादा लोगों को टीके लग चुके हैं। लाभार्थियों की संख्या अब भी कम नहीं हो रही है। जाहिर है कि टीकाकरण का स्वास्थ्य विभाग का कोटा जिले में विभिन्न पेशागत रह रहे बाहरी लोगों से भरा, आसार जताए जा रहे हैं कि लाभार्थियों की संख्या करीब 10 लाख और हो सकती है। प्रयागराज जिले में 16 जनवरी 2021 से अब तक 74 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं जबकि मूल आबादी करीब 70 लाख ही है। कोरोना संक्रमण की स्थिति और लाभार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए करीब एक महीने से रविवार को भी टीके लगाए जाने लगे हैं। प्रत्येक दिन जिले के 60 केंद्रों पर पूरी क्षमता से टीके लगाए जा रहे हैं। कभी 60,000 से अधिक तो कभी 70,000 से अधिक लोगों को टीके लग रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग का कोटा मूल आबादी के अलावा बाहरी लोगों से भी भर रहा है।प्रयागराज में कई सरकारी विभागों के मुख्यालय हैं। देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी है। कई डिग्री कॉलेज और अन्य बड़े संस्थान भी हैं। इससे इन संस्थानों से जुड़े लोग यहां स्थाई और अस्थाई रूप से रहते हैं । इनकी संख्या भी 20 से 30 लाख के बीच बताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि टीकाकरण अभी लंबा चलेगा और जिले की मूल आबादी को पूरी तरीके से टीके नहीं लग पाए हैं जबकि बाहरी लोगों से टीके का कोटा भरा है।