हिमाचल में कोरोना पाबंदियों व शिक्षण संस्थानों सहित कई मुद्दों पर होगा फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना पाबंदियों पर सरकार आज फैसला लेगी। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में कोरोना बंदिशों में ढील पर फैसला लिया जा सकता है। इसमें शिक्षण संस्थानों को खोलने व फरवरी के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उसी के आधार पर सरकार प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू, दुकानें रविवार को बंद रखने व कर्मचारियों के 50 प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में चर्चा करके निर्णय लेगी।रविवार को कैबिनेट ब्रांच के पास किसी भी विभाग की ओर से मंत्रिमंडलीय बैठक के लिए कोई एजेंडा प्राप्त नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि देश के बड़े राज्यों में कोरोना बंदिशों में दी गई ढील का असर प्रदेश में भी नजर आएगा। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन रोजाना सात-आठ लोगों की मौत गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत कर्मचारियों को तीसरा विकल्प देने की घोषणा व पुलिस पे-बैंड की घोषणा पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। पेंशनर्स को नई पेंशन देने के लिए पेंशन नियम भी घोषित होंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन सबसे महत्वपूर्ण रहेगी।