अशोक गहलोत ने गवर्नर को 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने का दिया है नया प्रस्ताव
बहुमत साबित करने का नहीं है जिक्र: सूत्र
जयपुर। राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कालराज मिश्रा पर विधानसभा का सत्र बुलाने के फैसले को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके ऊपर से कुछ दबाव है। सीएम गहलोत का कहना था कि वह सोमवार को एक सत्र चाहते हैं, जिसमें वह सरकार का बहुमत साबित करना चाहते हैं। दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल को सौंपे नए प्रस्ताव में 31 जुलाई से कोरोना वायरस और अन्य बिल पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की गई है। सीएम की तरफ से राज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव में बहुमत साबित करना का जिक्र नहीं है।