चार लोगों को गोली मारने वाले आबकारी के निलंबित सिपाही समेत तीन गिरफ्तार
प्रयागराज । आखिर पुलिस को कामयाबी मिल ही गई। प्रयागराज में कीडगंज थाना क्षेत्र निवासी विशाल गुप्ता उर्फ राजन की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित विमलेश पांडे पकड़ा गया। उसके समेत दो अन्य आरोपितों सतीश और लाली को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीनों को पुराने यमुना पुल के पास से पकड़ा गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इन पर.25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।कीडगंज थाना क्षेत्र के बीच वाली सड़क निवासी विशाल गुप्ता अपने भाई के साथ चाट की दुकान लगाते थे। गुरुवार देर शाम आबकारी विभाग के निलंबित सिपाही विमलेश पांडे ने अपने साथियों के साथ दोनों पर हमला कर दिया था। विमलेश ने रिवाल्वर से फायरिंग भी की थी जिसमें विशाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें विशाल की अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में विमलेश पांडे समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपितों पर 25-25. हजार का इनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें इनकी धरपकड़ में लगी थी।