21वीं सदी में भारत विकास की राह पर एक साथ सभी कदम उठाकर आगे बढ़ेगा

अगरतला । मणिपुर के बाद त्रिपुरा पहुंचे पीएम मोदी ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी। मोदी ने अगरतला में 3400 करोड़ रुपये की लागत से बने महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत में ही त्रिपुरा को मां त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद से तीन उपहार मिल रहे हैं। पहला उपहार कनेक्टिविटी का, दूसरा उपहार मिशन 100 विद्या ज्योति स्कूलों का और तीसरा उपहार त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का है। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत विकास की राह पर एक साथ सभी कदम उठाकर आगे बढ़ेगा। त्रिपुरा के लोगों ने दशकों से अवहेलना देखी है। इससे पहले, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार था और कोई विकास नहीं था। सरकार के पास न तो कोई विजन था और न ही सही मंशा। पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था। गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था। इस स्थिति को बदलने के लिए ही मैंने यहां के लोगों को HIRA का आश्वासन दिया था। मोदी ने कहा कि H से हाइवे, I से इंटरनेट वे, R से रेलवे, A से एयरवेज। उन्होंने कहा कि आज हीरा माडल पर त्रिपुरा अपनी कनेक्टिविटी सुधार रहा है, अपनी कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है।मोदी ने ये भी कहा कि डबल इंजन की सरकार का कोई मुकाबला नहीं है। डबल इंजन की सरकार यानि संसाधनों का सही इस्तेमाल है। डबल इंजन की सरकार यानि संवेदनशीलता। डबल इंजन की सरकार यानि लोगों के सामर्थ्य को बढ़ावा देना।

Related Articles